PURNIA NEWS : 12 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल — रूपौली पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनज़र रूपौली थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बीएसएफ की 35वीं बटालियन के ब्रेभो कंपनी के जवानों के साथ रूपौली थाना पुलिस ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई जगहों पर कच्ची शराब को नष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान मैंनी संथाल गांव में एक व्यक्ति तीन गैलन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुकेश कुमार सोरेन (पिता स्व. गोपाल सोरेन) के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसकी गैलनों की जांच की, तो उनमें कुल 12 लीटर देसी शराब पाई गई। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर