SAHARSA NEWS/मुख्य सचिव बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ की गई बैठक

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : मुख्य सचिव,बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग/सामान्य प्रशासन विभाग/कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/जनसंपर्क विभाग/खनन/खेल विभाग/गृह विभाग/परिवहन विभाग/विधि विभाग/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों/संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संदर्भ में जिलावार विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कब्रिस्तानों की घेराबंदी/मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति/लंबित एवं निष्पादित कांडों की अद्यतन स्थिति/जाति आधारित गणना से संबंधित लंबित डीसी विपत्रों की वर्तमान स्थिति/बजट से संबंधित मामले/जिला स्तर पर समाहरणालय संवर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्तर पर रिक्ति की विवरण/cp ग्राम,जनशिकायत से सम्बंधित लंबित मामलों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति/पंचायतों में खेल मैदान,खेल क्लब गठन की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति/प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचना निर्माण,खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति/मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादित आवेदन/ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध किए जा रहे कारवाई आदि के संदर्भ में समीक्षा की गईं एवं विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार चौधरी,dclr(सिमरी बख्तियारपुर) ,उप निदेशक जनसंपर्क,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर