PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने सदन में उठाए विकास के महत्वपूर्ण मुद्दे
PURNIA NEWS : सप्तदश बिहार विधानसभा के बजट सत्र में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका ने अपने क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया। उन्होंने बंगाली समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने हेतु पूर्णिया में बंगला साहित्य पुस्तकालय एवं संस्कृति केंद्र भवन के निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कबैया पंचायत में 500 की आबादी वाले महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण की याचिका भी सदन में प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पूर्णिया सहित राज्य के वित्त रहित महाविद्यालयों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार से वक्तव्य की मांग की।
सदन में दिए गए तारांकित प्रश्न के उत्तर के अनुसार, पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत भट्टा हाट का एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। साथ ही मधुबनी हाट और खुश्कीबाग हाट का भी टेंडर प्रक्रिया के उपरांत जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर विकास मंत्री के अनुसार, राजेन्द्र बाल उद्यान के पास निर्मित 26 फास्ट फूड दुकानों का आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से महीने भर के अंदर फुटपाथी दुकानदारों को किया जाएगा। इसके अलावा, पशुपालन विभाग के सामने एवं खुशीबाग फ्लाईओवर के उत्तर की ओर वेंडिंग जोन पर दुकान निर्माण कार्य पूरा कर फूटपाथी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। विधायक खेमका ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “पूर्णिया का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है।