PURNIA NEWS : बबली कुमारी की जिंदगी बचाने में संगठन का बड़ा योगदान, 5 यूनिट रक्त और 10,000 रुपये की मदद
PURNIA NEWS : सुपौल जिले की निवासी बबली कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पूर्णिया दिल्ली हार्ट केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें 6 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी। उनकी आर्थिक स्थिति को देखकर इलाज में कठिनाई आ रही थी, लेकिन जब यह सूचना विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के बिहार प्रदेश मंत्री श्री चंदन भगत जी को मिली, तो उन्होंने इसे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष गोस्वामी तक पहुंचाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने तत्काल 4 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया और साथ ही डॉक्टरों की सलाह पर प्लेटलेट ब्लड का इंतजाम करने का प्रयास किया। इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि प्लेटलेट की जरूरत नहीं रही, बल्कि 2 यूनिट साधारण रक्त की जरूरत थी। फिर संगठन ने 1 यूनिट साधारण रक्त भी उपलब्ध कराया। इस प्रकार बबली कुमारी को 5 यूनिट रक्त मिल पाया और वह अब खतरे से बाहर हैं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी और महिला मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष गूंजा बेगानी ने बबली कुमारी के इलाज के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस मदद को स्वीकार किया और बबली कुमारी को 10,000 रुपये की राशि प्रदान की। बबली कुमारी ने संगठन के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी, जिलाध्यक्ष विजय, जिला मीडिया प्रभारी गुरुदेव कुमार महलदार, कुमार साह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला मंत्री अशोक कुमार, वार्ड अध्यक्ष बिट्टू कुमार पासवान, दीपक कुमार, तन्नु कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा।