पूर्णिया

PURNIA NEWS : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे से मिलेगी आवागमन को नई रफ्तार

PURNIA NEWS : पटना से पूर्णिया का सफर अब मात्र तीन घंटों में तय होगा। बिहार में पटना से पूर्णिया तक 245 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का सपना जल्द साकार होने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसका एलाइनमेंट फाइनल कर लिया गया है और बिहार सरकार से भी इसे स्वीकृति मिल चुकी है। वर्तमान में पटना से पूर्णिया तक का सफर तय करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद यह दूरी महज 3 घंटों में तय की जा सकेगी। यह एक्सप्रेसवे हाजीपुर के पास एनएच-22 फोरलेन पर मीरनगर सराय से शुरू होकर पूर्णिया के गुलाबबाग से आगे चांद भाटी गांव के पास एनएच-31 में मिलेगा। लगभग 18,042 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस परियोजना में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 9 आरओबी और 21 इंटरचेंज का निर्माण होगा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है।

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार अभी इस परियोजना को वित्तीय समिति और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अंतिम मंजूरी मिलनी शेष है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए 90 मीटर चौड़ाई में भूमि की आवश्यकता होगी। यह एक्सप्रेसवे बिहार के सात जिलों – वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया से होकर गुजरेगा। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे बिहार को प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी देन है। विशेष रूप से, यह मार्ग अपेक्षाकृत पिछड़े इलाकों से गुजरेगा, जिससे वहां के विकास को गति मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *