PURNIA NEWS : दधीचि देह दान समिति के प्रयासों को एक बड़ी सफलता मिली है। पूर्णिया के प्रख्यात चिकित्सक और नीलम नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ. ओमप्रकाश साह के मरणोपरांत उनकी आंखों का सफल दान किया गया। पूर्णिया के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी चिकित्सक ने अंगदान किया है। इस सराहनीय कार्य को देखते हुए बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने डॉ. साह के परिवार को सम्मानित करने की इच्छा जताई है। डॉ. साह के इस निर्णय में उनकी पत्नी नीलम देवी, पुत्र इंजीनियर प्रसून पंकज, डॉ. प्रिंस पंकज और पुत्रवधू डॉ. शिपिका का विशेष सहयोग रहा। दधीचि देह दान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति की जिला अध्यक्ष हैना सईद, उपाध्यक्ष पिंकी गुप्ता और सचिव रविंद्र कुमार शाह समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
समिति के अनुसार, पूर्णिया में अब तक आठ लोगों का मरणोपरांत नेत्रदान सफलतापूर्वक कराया जा चुका है। डॉ. मिलिंद के विशेष सहयोग से संपन्न हुए इस पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की और डॉ. साह के परिवार को साधुवाद दिया। दधीचि देह दान समिति लगातार अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। डॉ. साह का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।