BIHAR POLITICS : जन सुराज पार्टी ने जारी किए विधानसभा उम्मीदवारों के चयन मापदंड, तीन स्तरीय होगी प्रक्रिया
BIHAR POLITICS : जन सुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और मापदंड घोषित कर दिए हैं। बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। समिति के संयोजक आर.एन. सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों का मूल्यांकन तीन स्तरों पर किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने 10 मापदंड तय किए हैं। पहले स्तर पर प्रत्येक विधानसभा में स्थानीय पदाधिकारी और प्रभारी समिति मूल्यांकन करेगी। दूसरे स्तर पर जिला संगठन और अनुमंडल पदाधिकारी निर्धारित मापदंडों पर जांच करेंगे। तीसरे और अंतिम स्तर पर 11 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति जिला समिति की अनुशंसाओं का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्रीय चुनाव समिति की अनुशंसाओं में संशोधन का अधिकार केवल राज्य की कोर समिति को होगा। साथ ही, यदि किसी समिति का कोई सदस्य स्वयं उम्मीदवारी का आवेदक है, तो उसे अपने जिले की समीक्षा बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। प्रेस वार्ता में चुनाव समिति के अन्य सदस्य सरवर अली, डॉ. भूपेंद्र यादव, जितेंद्र मिश्रा, विनोद चौधरी, सुरेश शर्मा और रामप्रकाश सहनी भी मौजूद थे।