PURNIA NEWS: शंकर सिंह पहले विधायक हैं, जिन्होंने अन्नदाता के हक की आवाज सदन में उठायी: गौतम कुमार

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS रूपौली विधानसभा के शंकर सिंह पहले विधायक हैं, जिन्होंने अन्नदाता के कष्टों को देखते हुए, उनके हक के लिए विधानसभा में आवाज उठायी है, उन्हें जितनी बधाई दी जाए, कम होगा। वास्तव में वे एक सच्चे एवं जमीन से जूडे नेता हैं। उक्त बातें विजय मोहनपुर के सरपंच गौतम कुमार ने विधायक को बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज आम किसान यूरिया सहित अन्य उर्वरक की कालाबाजारी से त्रस्त हैं, उनकी मक्का की फसल प्रभावित हो रही है, किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसको लेकर आवाज नहीं उठायी, परंतु विधायक शंकर सिंह ने सदन में किसानों की आवाज उठाकर एक सच्चे नेता का परिचय दिया है।

ऐसा पहलीबार हुआ है, जब किसी विधायक ने अन्नदाता की सुधि ली है। ऐसे नेता को जितनी बधाई दी जाए कम ही होगा। यहां के किसान उनके हमेशा के लिए ऋणी रहेंगे। विधायक को बधाई देनेवालों में मुख्य रूप से मुकेश कुमार राय, रिजवान बाबुल, पिक्कू यादव, बटेश्वर सहनी, विवेक सिंह, पिंटू कुमार कविजी सहित दर्जनों किसानों ने इस सार्थक कदम के लिए विधायक को बधाई दी है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर