पूर्णिया

PURNIA NEWS : विद्यार्थी परिषद ने दी चेतावनी, प्रमाणपत्र निर्गत में देरी पर होगा आंदोलन

PURNIA NEWS : पूर्णिया के बनमनखी अंचल में प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा रुख अपनाया है। परिषद का आरोप है कि अंचल कार्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जाति, निवास, आय और ओबीसी प्रमाणपत्र निर्गत करने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। विद्यार्थी संगठन ने कहा है कि इस प्रकार की देरी के कारण अनेक छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं। परिषद ने बनमनखी अंचल में भ्रष्टाचार के चरम पर होने का भी आरोप लगाया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र जारी नहीं किए गए और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। परिषद ने स्पष्ट किया है कि इस आंदोलन की सारी जवाबदेही बनमनखी अंचल प्रशासन और बनमनखी अनुमंडल प्रशासन की होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *