PURNIA NEWS : तीन दिन पहले घर से निकले अधेड़ की मक्का खेत में मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका।
PURNIA NEWS विमल किशोर : तीन दिन पहले घर से निकले एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव थाना क्षेत्र के परसराई गांव के बगल तेरदही पुल से कुछ दूरी पर स्थित सईद अख्तर के मक्का खेत से बरामद हुआ है। शव के पास से मृतक का चप्पल व मोबाइल मिला है। शव के नाक से खून बह रहा था। जिसे देख ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर छिपाने की नीयत से मक्का की खेत में फेंक दिया है। मृतक की पहचान मझुआ कला पंचायत के भतोरिया गांव निवासी 55 वर्षीय सईद अख्तर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार, अमौर पुलिस निरीक्षक इरशाद खान, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम मृतक के शव के पास से बरामद चप्पल, मोबाइल सहित अन्य चीजें सैंपल के रूप में कलेक्ट कर अपने साथ ले गई। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान कर जांच कर रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक का बेटा मो. माजिद ने बताया कि उनके पिता मो. सईद अख्तर रविवार शाम 4 बजे भौकरी चौक किसी काम से जाने की बात कह कर निकले थे।लेकिन रात बीत जाने के बाद मेरे पिताजी नहीं लौटे तो पूरा परिवार बेचैन हो गया। हमलोगों ने कई बार उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद हमलोगों ने सभी रिश्तेदार के साथ-साथ अगल-बगल अपने पिता की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। खोजबीन के बाद थक हारकर हमलोग बुधवार को उनके लापता होने की सूचना अमौर थाना को दी। थोड़ी देर बाद लोगों द्वारा सूचना मिली कि मक्के की खेत में एक शव मिला है। प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। शव के पास से मृतक का चप्पल व मोबाइल के साथ अन्य सामान भी बरामद हुआ है, जिसे फोरेंसिक टीम सैंपल के रूप में कलेक्ट कर अपने साथ ले गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों से फर्द बयान लिया जा रहा है। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।