PURNIA NEWS: प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS गुरूवार को बीआरसी भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला, क्विज, गणित ऑलंपियाड और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। टीएलएम मेला में जैम्हरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला में अपनी जगह बनाई, साथ ही अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसी प्रकार, उच्च माध्यमिक विद्यालय आझोकोपा की स्वीटी कुमारी गणित ऑलंपियाड में प्रथम आईं, जबकि टीकापटी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रियंका कुमारी ने क्विज प्रतियोगिता में और प्रेरणा कुमारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आझोकोपा विद्यालय के प्रिंस कुमार ने गणित ऑलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छर्रापटी के दौलत कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में और बिरौली के नव्या कुमारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं, छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों में मेहदी के राजा कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में और बिरौली के अनुज कुमार ने गणित ऑलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों ने आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की और अपने विद्यालय तथा प्रखंड का नाम रोशन किया। इस आयोजन में निर्णायक मंडली के रूप में कन्या मध्य विद्यालय के प्रधान अजय कुमार, मैनी मध्य विद्यालय के प्रधान बीरबल सहनी, आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली बाजार के शिक्षक शशांक शेखर और बीआरसी कर्मी सुशांत कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर