PURNIA NEWS :राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान बसेरा 2 के तहत बायसी अनुमंडल अंतर्गत अमौर विधानसभा के अमौर एवं वैसा प्रखंड के 27 भूमिहीन लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया
PURNIA NEWS :अमौर -राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान बसेरा 2 के तहत बायसी अनुमंडल अंतर्गत अमौर विधानसभा के अमौर एवं वैसा प्रखंड के 27 भूमिहीन लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया।गुरुवार को अमौर प्रखंड मुख्यालय में अमौर विधायक अख्तरुल इमान एवं डीसीएलआर टेस्ट लाल ने संयुक्त रूप से अमौर विधानसभा अंतर्गत अमौर प्रखंड के 18 भूमिहीन परिवार एवं वैसा प्रखंड के 9भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया। इस दौरान विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि अमौर विधानसभा की जनता जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया है।
PURNIA NEWS :उसे पर खारिया होने का पूरा कोशिश कर रहा हूं जिसका नतीजा है कि आज 27 भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का पर्चा मिला इस विधानसभा में सिर्फ 27 ही नहीं ,यहां 27 सौ भूमिहीन परिवारों को अब तक जमीन का पर्चा मिलना चाहिए था। उनकी कोशिश है कि वैसे भूमिहीन परिवारों को भी बसेरा टू योजना के तहत बासगीत पर्चा उपलब्ध करावे। वार्ड सदस्य मोहम्मद तूफान आलम ने बताया कि नितेंद्र पंचायत के बेलगच्छी गांव में तीन भूमिहीन परिवार जुबेर आलम, शहनाज बेगम एवं मोहम्मद मजहरूल को बासगीत पर्चा मिला। वही भूमिहीन जुबेर आलम मोहम्मद मजहरूल एवं शहनाज बेगम ने वास गीत पर्चा मिलने पर वार्ड सदस्य मो तूफान आलम को दुआ देते हुए कहा कि आज इनके प्रयास से अब हम लोगों का भी अपनी जमीन पर घर बन सकेगा अपने सर पर छत रहेगा। पर्चा वितरण के दौरान डीसीएलआर टेस लाल, विधायक अख्तरुल इमान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी सीओ एवं कर्मी सहित ग्रामीण मौजूद थे।