SAHARSA NEWS : रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल में सौ बैड का सुसज्जित अत्याधुनिक अस्पताल जल्द होगी शुरुआत : डॉ रजनीश
SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के सोनवर्षा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नारायण बिहार सोहा में रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज का शनिवार को छठा स्थापना दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घघाटन ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, सोनवर्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह, सोनवर्षा थाना की एस एचओं आंकाक्षा कुमारी, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा, ईस्ट एन वेस्ट सीएसयु काॅडिनेटर सुज्वल कुमार चौधरी, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक अजित कुमार अनुज,प्लेलर्न स्कूल के निदेशक अजित कुमार सोनु , देहद पंचायत के मुखिया निर्भय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी समानित अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से पाग चादर व टोकन लभ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य ने महाविद्यालय के उपलब्धि व विकास पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राध्यापक पंडित मोहन ठाकुर ने जहां स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। वहीं महाविद्यालय की छात्रा दीपा मनीषा,सपना, नंदनी, शिवानी ने मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया।उद्घघाटन सत्र को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की अगले स्थापना दिवस से पूर्व रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज में सौ बैड का सुसज्जित अत्याधुनिक अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने सोनवर्षा जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह के पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज खोले जाने के लिए चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन का खुब तारीफ किया। उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज के सेवा में अपने आप को लगाने के लिए प्रेरित किया।समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी ललन सिंह ने कहां की रजनीश रंजन ने इस क्षेत्र के विकास हेतु जो मिशाल प्रस्तुत किया है वह हर बेटा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा अपने पिता रामचन्द्र के सपनों को उन्होंने साकार कर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं को एक नई दिशा देने का काम किया है जो सराहनीय है। समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास और सफलता पर प्रसंता व्यक्त करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। खुबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम से यादगार बना स्थापना दिवस संस्थान के छठे स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनु प्रिया मैडम के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक खुबसूरत प्रस्तुति से स्थापना दिवस को उत्सवी बना दिया। महाविद्यालय के छात्र सक्षम, सौरभ, मुकुंद,अभिषेक ने कई खुबसूरत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर खुबसूरत तालिया बटोरी।कार्यक्रम का संचालन ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने किया।