सहरसा

SAHARSA NEWS ; बलवाहाट थाना पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

SAHARSA NEWS अजय कुमार : बलवाहाट थाना पुलिस ने एक बड़े अपराध की योजना को नाकाम करते हुए गुरुवार की शाम छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया। यह कार्रवाई एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक बलवाहाट चौक पर अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मौजूद है। सूचना की सत्यता की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सघन छापेमारी की। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मदनपुर गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी शिवजी राय के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कमर से एक पिस्टल बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे शुक्रवार को सहरसा न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय पैदा हुआ है और आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *