SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास पर जनता ने लगाई मोहर है। दिल्ली में विकास, सुशासन और सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ सबको लेकर आगे बढ़ रहे है।
देश की राजधानी में मिली इस भव्य जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी, पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। NDA के साथ रहीं दिल्ली की जनता जनार्दन को कोटि-कोटि धन्यवाद!