SAHARSA NEWS : एसएनएस कालेज में एआई विषय पर सेमिनार आयोजित करने का निर्णय

SAHARSA NEWS अजय कुमार : सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में गुरुवार को शिक्षकों की एक बैठक प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक मे सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने इस विषय के बढ़ती उपयोग एवं गुण एवं दोष आदि पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा की आवश्यकता को रेखांकित किया। उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए अग्रतार कार्रवाई करने हेतु महाविद्यालय आई क्यू ए सी को अधिकृत कर दिया गया।

बैठक में डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ अशोक,डॉ अवधेश कुमार मिश्रा,डॉ संजय कुमार सिंह,डॉ रंजय कुमार सिंह,डॉ महानंद सदा, डॉ अनंत कुमार सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ सुभाष कुमार , डॉ पूनम कुमारी , डॉ इंदु कुमारी, प्रो रीणा कुमारी, डॉ प्रेमलता, डॉ गायत्री कुमारी, डॉ सैयद रबाब फातमा, डॉ अनवारुल हक, डॉ संजीव शंकर सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुमर, प्रो महेश कुमार ,प्रो मुरारी, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, श्रवण मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर