SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार द्वारा विधानसभा आमनिर्वाचन:2025 निमित गठित कोषांगो का निरीक्षण किया गया।जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में क्रियाशील शिकायत निवारण कोषांग एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा शिकायत निवारण हेतु क्रियाशील C-vigil की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में प्रतिनियुक्त कर्मियों से पूछताछ की गई एवं क्रियाविधि का अवलोकन किया गया।उक्त अवसर पर कोषांग से संबंधित वरीय पदाधिकारी द्वारा उक्त वर्णित कोषांग तीन पालियों में संचालित होने के संबंध में बताया गया।
स्थानीय प्रेक्षा गृह में संचालित सामग्री कोषांग निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन निमित विभिन्न प्रपत्रों का अवलोकन एवं गुणवत्ता को परखा गया।सामग्री कोषांग को उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार 17-C बनवाने का निर्देश दिया गया है।सर्किट हाउस निरीक्षण क्रम में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित आगंतुक प्रेक्षक के आवासन हेतु व्यवस्था निरीक्षण क्रम में शेष कार्य को दो दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल कार्यालय में क्रियाशील निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग निरीक्षण क्रम में वीवीटी/लेखा दल से निर्धारित कार्यों के संबंध में पूछताछ की गई।निरीक्षण क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राजू कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

