SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को स्वीप सहारसा के अंतर्गत महिषी प्रखंड के वार्ड संख्या 58,63,66,67 एवं 69 में निर्वाचन आयोग के कर्मियों द्वारा “चुनाव पाठशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रयोग की जानकारी दी तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं, महिलाओं एवं प्रथम बार मतदाता बनने वाले नागरिकों को विशेष रूप से जागरूक किया गया। निर्वाचन कर्मियों ने बताया कि प्रत्येक मतदाता का वोट लोकतंत्र की सशक्त आवाज है। इस अवसर पर लोगों ने नारे लगाकर “पहले मतदान, फिर जलपान” का संदेश दिया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का संकल्प लिया।

