SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : कोसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा एवं कवियत्री अंजू झा की पुत्री शांभवी का गायन प्रस्तुति श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन हुआ।उन्होंने अपनी कला सें श्रोताओ को खूब मनोरंजन किया जिसके कारण श्रोता झूमने पर मजबूर हुए। शांभवी वर्तमान में एस भी एम सेंट्रल स्कूल की छात्रा है एवं गायन स्वरांजलि की भारती मेम एवं गौतम सर से शिक्षा प्राप्त कर रही है।इस मौके पर डॉ पूजन वर्मा, सुरभि सिन्हा, गौतम झा,शिखा झा सहित अन्य मौजूद थे।