SAHARSA NEWS/अजय कुमार: सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नवहट्टा पश्चिमी में गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. जीवछ राय और कॉर्डिनेटर विनय कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मेला (पीएम मेला) का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के विभिन्न उत्क्रमित, मध्य और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने की योजनाएं साझा की।
मेले में संकुल स्तर पर चयनित शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए नई और प्रभावी योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पीएस ढंगा, मध्य विद्यालय बलवा, एनपीएस बालू टोला, एनपीएस नोलखा, यूएमएस गोड़पारा, और एनपीएस गोड़पार के शिक्षकों ने अपनी-अपनी योजनाएं प्रस्तुत कीं।
प्रधानमंत्री मेला में प्राथमिक विद्यालय पीएस ढंगा से मोहम्मद नूर आलम और सीमा कुमारी, मध्य विद्यालय बलवा से अनवर आलम और सुशील कुमार, एनपीएस बालू टोला से मनोज कुमार चौधरी, एनपीएस नोलखा से सुनीता कुमारी, यूएमएस गोड़पारा से राधे कुमार सहनी, और एनपीएस गोड़पार से चेतना, नेहा, और मुन्नी कुमारी ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के साथ-साथ सीखने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बेहतर शिक्षा देने में मदद करेगी। शिक्षकों ने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों को केवल पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि सीखने के तरीके सिखाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए।