पूर्णिया: स्वतंत्रता दिवस पर सीमांचल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण दस्तक देने वाला है, क्योंकि 15 अगस्त से Purnia Airport से हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पूरे होते ही पूर्णिया सहित सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के 13 जिलों को देश के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा, जो क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देगा।
- अंतिम चरण में तैयारियां, आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट
करीब ₹34 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस एयरपोर्ट का काम अब अंतिम चरण में है। टर्मिनल भवन, सुरक्षा प्रणाली, संपर्क मार्ग और यात्री सुविधाओं को आधुनिक मानकों पर विकसित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियों से रूट फाइनल करने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है, और शुरुआती उड़ानें दिल्ली, पटना और कोलकाता से जुड़ सकती हैं।
- विजय खेमका ने कहा — “पूर्णिया अब नई उड़ान के लिए तैयार
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं, सीमांचल के लाखों लोगों की वर्षों पुरानी मांग और सपना है, जो अब हकीकत में बदल रहा है। यह एयरपोर्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।”
- लेशी सिंह बोलीं — “सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है यह परियोजना
बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समन्वय व विकासशील सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा, “सरकार ने सीमांचल के विकास को प्राथमिकता दी है, और पूर्णिया एयरपोर्ट इसका सशक्त उदाहरण है। इससे महिलाओं, छात्रों और व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा।”
- संतोष कुशवाहा ने जताई खुशी — “अब युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा, “जब हमने संसद में इस मुद्दे को उठाया था, तब सिर्फ कल्पना थी कि पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होगी। आज यह सपना साकार हो रहा है। इससे यहां के युवाओं को रोजगार और अवसर के लिए बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा।”
- सपनों की उड़ान को मिलेगी रफ्तार
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पहले ही इसे “सीमांचल की सपनों की उड़ान” बताया है और 15 अगस्त तक सेवाएं शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। स्थानीय लोग भी इस खबर से उत्साहित हैं, क्योंकि दशकों से लंबित यह मांग अब पूरी होने जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, उद्घाटन समारोह की तारीख और कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी, लेकिन प्रशासन ने संकेत दिया है कि स्वतंत्रता दिवस से नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पूर्णिया एयरपोर्ट न केवल सीमांचल को हवाई नेटवर्क से जोड़ेगा, बल्कि यहां के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को भी नई दिशा देगा।