Shankar Singh
पूर्णिया

Shankar Singh: यूरिया कालाबाजारी की आवाज गुंजी विधानसभा में

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Shankar Singh रूपौली विधानसभा क्षेत्र सहित कोसी, सीमांचल में बडे पैमाने पर यूरिया की कालाबाजारी को लेकर विधानसभा में विधायक शंकर सिंह ने जोरदार आवाज उठायी तथा कालाबाजारी करनेवालों पर कड़ी कार्रवायी करते हुए उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने का सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने विधानसभा के सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में यूरिया की कालाबाजारी पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रूपौली विधानसभा सहित पूरे कोसी-सीमांचल में यूरिया की कालाबाजारी से किसानों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। कालाबाजारी करनेवाले यूरिया 450 से लेकर 500 तक धडल्ले से बेच रहे हैं।

जबकि सरकार ने 266 रूपये यूरिया, डीएपी 1350 एवं पोटास 1500 रूपये प्रति बैग निर्धारित कर रखी है। अभी डीएपी 1600, पोटाश 1800 रूपये में किसान खरीदने को मजबूर हैं। मौके पर विधायक ने बताया कि पूरे क्षेत्र में मक्का की खेती वृहत रूप से हो रही है। खासकर उनके विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत भू-भागों में मक्के की खेती होती है। जैसे ही मक्का में यूरिया का समय आता है, जानबूझकर यूरिया की किल्लत की हवा दे दी जाती है तथा मनमाने दामों पर बेचा जाने लगता है। खुदरा विक्रेतओं को भी थोक विक्रताओं द्वारा शोषण किया जा रहा है।

Shankar Singh

अभी नैनो यूरिया की कोई जरूरत नहीं है, परंतु थोक विक्रेता नैनो यूरिया सहित अन्य अनावश्यक उर्वरक आदि भी खुदरा विक्रेताओं को जबरन दे देते हैं। इसके अलावा विभाग जो भी उर्वरक की मौजूदगी की लिस्ट जारी करता है, उसमें दुकान का नाम तो देता है, परंतु दुकान कहां है, वह नहीं देता है, जिससे कालाबाजारी का मौका विभाग स्वयं दे देता है। किसानों को पता नहीं चल पाता है कि दुकान किस गांव में है। उन्होंने बताया कि वे इसके लिए विधानसभा में आवाज उठाए हैं तथा किसानों को दोहन से बचाते हुए उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारियों पर कडी कार्रवायी करने की मांग सरकार से की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *