अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम में मौत

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नदीगढ़ गांव, वार्ड नंबर – 1 निवासी दुखा यादव के पुत्र प्रमोद कुमार ने अपने भाई को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार कर जान से मार देने की शिकायत दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कि उनका भाई मनोज कुमार बाइक संख्या – बीआर 19 क्यू 8929 से अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे तेलिया हाट बाजार के निकट पहुंचे। तभी पीछे से आ रही अज्ञात चार चक्का वाहन ने उन्हें लापरवाही और तेज गति से जोरदार ठोकर मार कर भागने में सफल रहा था।

फिर आसपास के लोग जुटे। लोगों ने उनके घायल भाई को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से रेफर होकर सहरसा के गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि वाहन दुर्घटना में युवक की मौत हुई थी। बयान दर्ज कर ली गई है। सिमरी बख्तियारपुर थाना अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर