PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: एक और विद्यालय में चोरी, चोर सफाई से ताला खोला, मोटर पंप चुराया तथा फिर तालाा लगाया

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के एक और विद्यालय में चोरी की घटना हुई है। चोर बडी सफाई से डुप्लिकेट चाबी से ताला खोला, मोटर पंप को खोला तथा फिर ताला बंद कर चलता बना। आश्चर्य यह हुआ कि उस रसोईघर में हजारो रूपये के नये-पुराने बत्र्तन, दो सिलेंडर, चुल्हा सहित अन्य सामान पडे थे, परंतु किसी चीज को हाथ तक नहीं लगाया। विद्यालय प्रधान ने इससे संबंधित एक आवेदन थाना में दिया है।

इस संबंध में मध्य विद्यालय, तेलडीहा गांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि वे जब सुबह विद्यालय पहुंचे, तब उन्होंने रसोई का गेट खोला तब देखा कि मोटर गायब है तथा उससे लगा पाइप टूटा पडा है। इस बात की सूचना तत्काल विद्यालय की अध्यक्ष-सचिव को दी। उन्होंने बताया कि आश्चर्य है कि चोर ने डुप्लिकेट चाबी का उपयोग किया तथा बडी सफाई से ताला खोलकर फिर लगा भी दिया।

आश्चर्य और बढ गया कि वे एक दिन पहले ही लगभग बीस हजार रूपये के बत्र्तन खरीदकर इसी रसोई घर में रखे थे। इसके अलावा भी यहां हजारो रूपये के पुराने बत्र्तन सहित गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित अनेक कीमती सामान पडे थे, परंतु चोर ने उन्हें छूआ तक नहीं है। वे इस संबंध में पुलिस को आवेदन दे दिया है । इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *