ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित आत्मन सभागार में डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता विशेष बैठक आयोजित की आयोजित की गयी. वही इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस से जुड़ी सभी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जानकारी दी गयी कि हर वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. झंडोत्तोलन के लिए सुबह 09 बजे का समय निर्धारित है. मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के पश्चात 10 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है. वही, 10:15 बजे पूर्वाह्न डीआरडीए, 10:25 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय स्थित आंबेडकर जी के प्रतिमा स्थल 10:35 बजे पूर्वा जिला परिषद कार्यालय, 11:00 बजे पूर्वाह्न पुलिस केंद्र अररिया में, 11:30 बजे पूर्वाह्न चिह्नित महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. झंडोत्तोलन के मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित परेड में बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस बल, एसएसबी 52 वीं बटालियन, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाईड के जवान शामिल होंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थली पर झंडोत्तोलन के पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. झांकी प्रदर्शन में आने-जाने के लिए दो गेट बनाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, जिला निर्वाचन विभाग, पर्यावरण व वन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल अररिया, अररिया नगर परिषद, डीआरडीए विद्युत विभाग सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इस दौरान झांकी प्रस्तुत की जायेगी. झांकी के लिए संबंधित अधिकारियों को आकर्षक थीम तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.