ARARIA NEWS : अररिया में पुलिस सप्ताह के अवसर पर लगा रक्तदान शिविर, डीएम-एसपी समेत एसएसबी- पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर गुरुवार को पुलिस केंद्र अररिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय फखरे आलम, प्रशिक्षु डीवाई एसपी संतोष पोद्दार सहित अररिया जिला बल के पुलिस अधिकारी, कर्मी एवं एसएसबी के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। वही, इस इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान की दिशा में उठाया गया एक छोटा सा कदम किसी खास को जीवन दे सकता है। उन्होंने कहा कि जन सेवा के माध्यम में रक्तदान का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं एसएसबी के जवानों का रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन अररिया डॉ केके कश्यप के दिशा निर्देश एवं ब्लड बैंक के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा ब्लड बैंक अररिया के पूरी टीम सहयोग इस का आयोजन किया गया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक से श्री संतोष कुमार तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एड्स श्री अखिलेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।
रक्तदान के संबंध में संबंध में सिविल सर्जन अररिया द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति जब अपनी इच्छा से बिना किसी आर्थिक लाभ अथवा दबाव के रक्त देता है तो उसे स्वैच्छिक रक्तदान कहते हैं। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त सामान्यतः संक्रमणों जैसे हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, मलेरिया, सिफलिस एवं एच.आई.वी./एड्स से सामान्यतः मुक्त होता है। मानव रक्त का कोई कारगर विकल्प नहीं है। रक्तदान ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने बताया कि दान किया गया रक्त दुर्घटना के शिकार लोगों के जीवन की रक्षा के लिए, शल्य चिकित्सा के समय, खून की कमी या ‘एनीमिया’ के मरीज़ों के लिए, शिशु के जन्म के समय आवश्यकता पड़ने पर गर्भवती माताओं के लिए, कैंसर, थैलसीमिया आदि के मरीज़ों के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि मनुष्य के शरीर में 4.5 से 5 लीटर रक्त होता है। रक्तदान के लिए सामान्यतः 350 से 450 MI. रक्त लिया जाता है। और शरीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है। कोई भी 18 से 65 वर्ष की स्वस्थ्य व्यक्ति (स्त्री/पुरुष) जिसका वजन 45 किलोग्राम या अधिक हो, रक्तदान कर सकता है।कोई भी स्वस्थ पुरूष 3 माह के अन्तराल पर अर्थात वर्ष में 4 तथा महिला 4 माह के अन्तराल पर वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकते है। रक्तदान करने में लगभग 5 से 10 मिनट का समय लगता है।