पूर्णिया

PURNEA NEWS/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि

PURNEA NEWS/ अभय कुमार सिंह ; प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के पश्चिमी तट पर एक तटीय शहर पोरबन्दर में हुआ था । उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था । ब्रिटिश हुकूमत में उनके पिता पोरबंदर और राजकोट के दीवान थे। महात्मा गांधी का असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी था । यह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे । गांधी जी का सीधा सरल जीवन इनकी मां से प्रेरित था ।गांधी जी का पालन-पोषण वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ और उनके जीवन पर भारतीय जैन धर्म का गहरा प्रभाव पड़ा । जिसके कारण वह सत्य और अहिंसा में अटूट विश्वास करते थे और आजीवन उसका अनुसरण भी किया। गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में हुई थी, पोरबंदर से उन्होंने मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की । इसके बाद उनके पिता का राजकोट ट्रांसफर हो जाने की वजह से उन्होंने राजकोट से अपनी बची हुई शिक्षा पूरी की।राजकोट से मैट्रिक की परीक्षा पास की और आगे की पढ़ाई के लिए भावनगर के श्यामलदास कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की । लंदन में रहकर इन्होंने अपनी बैरिस्टरी की पढ़ाई पूरी की और सन 1891 में वापस भारत आ गए। गांधी जी का विवाह सन 1883 में मात्र 13 वर्ष की आयु में कस्तूरबा जी से हुआ था। 30 जनवरी 1948 को शाम 5:17 पर नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी गोपाल दास ने बिड़ला हाउस में गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी । अंतिम समय उसके मुख से है राम शब्द निकले थे उन्होंने महात्मा गांधी जी के अनमोल विचार की सहराना की और कहा कि ऐसे जिए जैसे आपको कल मरना है और सीखे जैसे आपको हमेशा जिंदा रहना है। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने भी बारी-बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को उनके बारे में बताया। समारोह में विद्यालय के मंजर आलम राही,आलोक कुमार, सत्यजीत कुमार मौर्या, रौशन कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, दिव्य स्मिता,बीवी नीलम शाहिद, मलिक कुमार मंडल, मुरारी कुमार, शैलेंद्र कुमार, अस्मिता कुमारी तथा विद्यालय के सभी सहकर्मी भी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *