पूर्णिया

 PURNEA NEWS/राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर मे चोरी

 PURNEA NEWS/आनंद यादुका: भवानीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात्रि पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है । बेखौफ चोरों ने पूर्व विधायक के आवास पर उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब घर मे कोई नहीं था । चोरों ने बीमा भारती के भवानीपुर आवास के प्रवेश द्वार सहित चार कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने बीमा भारती के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा लिया है । बेखौफ चोरों ने पूर्व विधायक के आवास से कितने की चोरी किया है इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है । पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि अज्ञात बेखौफ चोरों ने उसके घर से अष्टधातु की मूर्ति, सोना के गहने सहित कंबल, कपड़ा सहित अन्य सामान चुराया है । घटना की जानकारी पाकर धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल सदलबल के साथ पूर्व विधायक के आवस पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए । वहीं भवानीपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घटनास्थल पर बुलाया था ।
पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि वह अपने भिठ्ठा आवास पर अपने परिवार के साथ थी और भवानीपुर आवास पर गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल रहता था । उन्होंने बताया कि गुड़िया मंडल कुछ दिनों पूर्व अपने मायके गयी हुई थी और भवानीपुर आवास पर रामचंद्र मंडल रह रहा था । गुरुवार की रात्रि रामचंद्र मंडल साढ़े दस बजे अपने घर चला गया था । शुक्रवार की सुबह जब रामचंद्र भवानीपुर आया तो मेन गेट को अंदर से बंद पाया । जिसके बाद वह मेन गेट फांदकर अंदर गया और मेन गेट को अंदर से खोलने का काम किया । रामचंद्र मंडल ने बताया कि जैसे ही वह मेन गेट से आवास के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो वहां का ताला टूटा हुआ देखा । उसके बाद वह अंदर जाने पर घर के चार कमरों का ताला टूटा हुआ देखा । रामचंद्र मंडल के द्वारा तुरंत इसकी सूचना पूर्व विधायक बीमा भारती एवं गुड़िया मंडल को देने का काम किया गया । रामचंद्र मंडल के द्वारा ही भवानीपुर थाना पहुंच मामले की जानकारी भवानीपुर पुलिस को देने का काम किया गया ।

पूर्व में भी हुई थी भीषण चोरी :—–

रुपौली के पूर्व विधायक के भवानीपुर स्थित आवास पर इसके पूर्व बर्ष 2018 में बेखौफ चोरों ने चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया था । तत्कालीन गन्ना उद्योग मंत्री के पद पर रहते हुए बीमा भारती के घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उनका लाइसेंसी पिस्टल सहित दस लाख से ऊपर के जेवरात सहित कई अन्य सामान चुराया था । 21 जनवरी 2018 को हुए चोरी की घटना के सात साल बाद भी पूर्णतया उद्भेदन नहीं हो पाया है और पुलिस पूर्व विधायक का लाइसेंसी पिस्टल भी नहीं ढूंढ पाई है ।
वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी पाकर काफी संख्यां में पूर्व विधायक बीमा भारती के समर्थक उसके आवास पर पहुंचे थे । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है । उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है । बहुत जल्द मामले का पूर्णतया उद्भेदन कर दिया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *