SAHARSA NEWS/अजय कुमार : कोसी प्रमंडल में पहली बार बिमकाम बिहार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 9 मार्च को भगवान बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बैजनाथपुर में आयोजित किया जाएगा।जिसमें पूरे बिहार में स्वास्थ्य सेवा कर रहे चिकित्सक एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस सेमिनार के माध्यम से नई-नई तकनीक के विषय में जानकारी देने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में इस प्रणाली को अपनाने के लिए गहन विचार विमर्श किया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को बुद्धा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी सिंह के द्वारा मीडिया कर्मियों को दी गई। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोसी डिविजन एवं लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान मे बिहार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में सहरसा सुपौल मधेपुरा जिले के स्वास्थ्य सेवा में विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में चिकित्सा पेशे के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञ एक साथ आएंगे।वही चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकी एआई पद्धति को लागू करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर डॉ विजय शंकर,डॉक्टर शुभम कुमार, डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पहले लोगों का इलाज शरीर को चीड़ फाड़कर किया जाता था। लेकिन अब आधुनिक समय में बिना चीर फाड़ के लेप्रोस्कोपिक विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा रहा है।उसी तरह आने वाले दिनों में एआई पद्धति स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को और अधिक सुविधा प्रदान करेगी। जिससे लोगों का इलाज सुगम व संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज आज भी हो रहा है लेकिन उसके पहले स्टेज में पता चलने पर उसे ठीक भी किया जा रहा है। परंतु चौथे स्टेज में आने के बाद भी उसका उपचार संभव है।जिसे बखूबी किया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बिहार सम्मेलन चिकित्सा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा।उन्होंने बताया इस सेमिनार मे वैज्ञानिक अनुसंधान विषय के साथ साथ संगठनात्मक कार्य भी संपन्न किया जाएगा।