SAHARSA NEWS,अजय कुमार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ज्योति विवेकानंद संस्था द्वारा एचआईवी जांच सिविल आयोजित कर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया इसमें सदर अस्पताल के सहयोग से डॉक्टरों की टीम द्वारा सेक्स वर्क करो का एचआईवी टेस्ट किया गया संस्था प्रबंध निर्देशक ज्योति कुमारी ने बताया कि महिला विश्व दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न नेताओं पर आयोजन कर एचआईवी टेस्ट भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आज भारतीय नगर वार्ड नंबर एक में जागरुकता शिविर आयोजित कर कुल 45 सेक्स वर्कर्स सहित अन्य लोगों का एचआईवी संक्रमित जांच किया जो सभी निगेटिव मिलें।उन्होंने बताया यह एक संक्रमित भयावह रोग है।यह गलत यौनाचार के कारण संक्रमित होते है।जिसे एड्स कहा जाता है।इस रोग का बचाव ही एकमात्र उपाय है।उन्होंने बताया कि शहर के दस चिन्हित जगहो पर 10 मार्च को शिविर आयोजित किया जाएगा।