Gau Palan Anudan
आरा

Gau Palan Anudan: सरकार ने दिया बीमा का गिफ्ट…. गाय का सुरक्षा कवच, 25% का झंझट केवल आपको

भोजपुर: Gau Palan Anudan आरा में अब पशुपालकों को अपने दुधारू मवेशियों का बीमा कराने में राहत मिलेगी। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने घोषणा की है कि दुधारू मवेशियों के बीमा के लिए पशुपालकों को केवल बीमा राशि का 25 प्रतिशत ही चुकाना होगा, जबकि 75 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाएगी। यह योजना पशुपालकों को गंभीर बीमारियों, जैसे लंपी त्वचा रोग, एचएसबीक्यू और अन्य कारणों से मवेशियों की मृत्यु होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

जिला गव्य पदाधिकारी डा. अनिश नंदन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस बीमा योजना के तहत किसी भी दुधारू मवेशी का अधिकतम मूल्य 60 हजार रुपये निर्धारित किया गया है, और बीमा राशि कुल 2100 रुपये होगी, जिसमें से 1575 रुपये सरकार द्वारा दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *