पूर्णिया

PURNEA NEWS।जांच में खुली मनरेगा घोटाले की पोल अपात्र लाभुकों को भुगतान मामले में कार्रवाई शुरू

PURNEA NEWS।।प्रखंड बायसी के ग्राम पंचायत मीनापुर में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में बड़ी अनियमितता सामने आई है। योजना के प्रावधानों के विपरीत अपात्र लाभुकों को भुगतान किए जाने के मामले में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने त्रि-सदस्यीय जांच दल का गठन किया।

जांच दल में भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बायसी एवं निदेशक एनईपी, डीआरडीए पूर्णिया को शामिल किया गया। जांच प्रतिवेदन में अनियमितताएं प्रकाश में आने के बाद संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा बायसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्रशासन ने अनियमित भुगतान की गई राशि की वसूली के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। साथ ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। तथ्यों को छिपाकर योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जांच में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अपात्र व्यक्तियों को मनरेगा योजना का लाभ दिया गया। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *