SAHARSA NEWS/अजय कुमार : ज्योतिषाचार्य तरुण झा एवं कवियत्री अंजू झा की पुत्री शांभवी का गायन प्रस्तुति कोशी महोत्सव 2025 में बेहतरीन हुआ।श्रोता को खूब झूमाई शांभवी ने।इस मौके पर प्रो गौतम सिंह, भारती सिंह,श्रुतिजी, मेघा जी,रोहित झा, आशीष, सोनू इत्यादि मौजूद थे।जिला संस्कृतिपदाधिकारी स्नेहा झा जी, प्रसंजीत जी, उद्घोषक शशिप्रभा जी,मुक्तेश्वर जी ने बच्ची को उज्ववल भविष्य की शुभकामना दी।