पूर्णिया: Purnea Breaking हिंदुस्तान पत्रकार नीलांबर यादव की हत्या के मुख्य आरोपी निशांत कुमार उर्फ निशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम निशांत कुमार है, जो नीरज यादव का पुत्र है और पूर्णिया जिले के न्यू सिपाही टोला वार्ड नंबर 7 थाना के हाट का निवासी है। पुलिस ने उसे आरोपी के खिलाफ गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया और इस मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी से स्थानीय क्षेत्र में काफी हलचल मच गई है।