Press Club Purnea
पूर्णिया

Press Club Purnea: प्रेस क्लब पूर्णिया की पहल से नीलांबर यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, अध्यक्ष ने पुलिस की सराहना की

पूर्णिया: Press Club Purnea 7 फरवरी को प्रेस क्लब पूर्णिया के सभी पत्रकार नीलांबर यादव के घर पहुंचे थे और उनकी पत्नी को सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से नीलांबर के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की, क्योंकि पुलिस की ओर से मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी। प्रेस क्लब की त्वरित और मजबूत मांग के बाद, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, और आज निशु यादव को गिरफ्तार कर लिया।

निशु यादव को मधुबनी जिले के कोसी नर्सरी से गिरफ्तार किया गया, जहां वह हत्या के बाद छिपा हुआ था। आरोपी पहले से ही हत्या, जमीन कब्जाने, मारपीट और रंगदारी जैसे कई मामलों में संलिप्त था। घटना के बाद वह नेपाल भाग गया था, लेकिन कुछ दिन पहले वह पूर्णिया लौटा और नर्सरी में छिपने लगा। पुलिस को गुप्त सूचना के बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली।

प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने इस गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पुलिस को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। अब पुलिस सही बातों को उजागर कर अपराधियों पर कार्रवाई करे ताकि एक पत्रकार के परिवार को न्याय मिल सके।” प्रेस क्लब के सदस्य अब उम्मीद कर रहे हैं कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी, और इस मामले में अंतिम न्याय सुनिश्चित होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *