पूर्णिया

PURNEA NEWS/विधायक ने पहली बार किया अपने योजना का शिलान्यास

PURNEA NEWS,भवानीपुर; रुपौली विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से निर्मित योजना का पहली बार शिलान्यास किया । शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले छः माह में मैने 27 कलामंच, 3 सामुदायिक भवन, 16 सड़क और छः नालों का अनुशंसा किया है। जिसका कार्य निर्माणाधीन है । उन्होंने कहा कि कई कलामंच मंच बनकर तैयार भी हो गया, कई मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है । लेकिन मैंने अबतक किसी योजना का शिलान्यास नहीं किया था । आज पहली बार विधायक निधि के योजना का शिलान्यास करने का मौका मिला है । जो मेरे लिए एक सुखद पल है ।
सरस्वती पूजा के अवसर पर भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत रगुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर गांव में बुधवार को कलमंच के शिलान्यास के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिन 27 गांवों में आज कलामंच का निर्माण किया जा रहा है उन सभी गांवों के युवा और वृद्ध सबों ने सभी जनप्रतिनिधि को कलामंच बनाने का आग्रह किया था लेकिन, किसी जनप्रतिनिधि ने सुधि नहीं ली और उनकी मांगों को किसी ने पूरा नहीं किया । परन्तु, जब मुझे जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो मैने सबसे पहले उन सभी गांवों में कलामंच का निर्माण करवाना प्रारंभ किया । विधायक श्री सिंह ने कहा कि कलामंच के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को उभरने का मौका मिलता है और समय-समय पर इस कलामंच पर होनेवाले आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में आपसी भाईचारा भी कायम रहता है । मौके पर तेजनारायण शर्मा, सोनू सिंह निषाद, पूर्व मुखिया श्रीधर शर्मा, मनोहर शर्मा, बाल्मीकि मंडल, अशोक सिंह, शंकर शर्मा, शैलेन्द्र मंडल, कैलाश मंडल सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *