PURNEA NEWS ; डगरूआ -जन सुराज पार्टी के प्रखंड इकाई की बैठक मवेशी हाट स्थित कैरियर कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन जिला अध्यक्ष बायसी मो सफीक आलम रब्बानी ने किया। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम इंजीनियर महफूज आलम मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड संगठन इकाई की घोषणा किया गया। जिन में प्रखंड अध्यक्ष पद पर मोहम्मद फिरोज आलम, संगठन महासचिव पद पर अफाक हुसैन युवा अध्यक्ष पद पर मोहम्मद तहसील आलम महिला अध्यक्ष रिमी कुमारी एवं मुख्य प्रवक्ता पद पर राजकिशोर राय सहित अन्य पदों पर चयन किया गया जिस माला पहनकर एवं गमछा पहनकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संगठन जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सफीक आलम रब्बानी ने उपस्थित पदाधिकारी को आगामी 26 फरवरी 2025 को पटना प्रशांत किशोर जी के साथ संवाद करने हेतु जाने का आह्वान किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम,इंजीनियर महफूज आलम, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम, युवा अध्यक्ष मोहम्मद तहसीन आलम, साबरा खातून, रिमी कुमारी ,मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद खुर्शीद ,एकलाख, तहसीन, सुरेश राय ,सलाउद्दीन ,वजीर आलम ,वाजिद आलम, रईस एवं मसरीक आलाम सहित अन्य शामिल थे।