PURNEA NEWS/नगर पंचायत भवानीपुर के पास पौने सात लाख रुपया बिजली बिल बकाया, जल्द कटेगा विद्युत कनेक्शन

PURNEA NEWS/आनंद यादुका : नगर पंचायत भवानीपुर के पास 6 लाख 71 हजार रुपया बिजली बिल बकाया है । कई बार बिजली विभाग के द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद नगर पंचायत के द्वारा बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है । इसको लेकर सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा नीरज कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बिजली बिल जमा नहीं करने की स्थिति में नगर पंचायत भवानीपुर का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जायेगा ।

सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि नगर पंचायत भवानीपुर के पास नगर पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत के तहत लगाये गए हाई मास्ट लाइट एवं नगर पंचायत के अधीनस्थ बिजली पोलों पर लगाये गए वेपर का बिजली बिजली बिल 6 लाख 71 हजार रुपया बकाया है । उन्होंने बताया कि बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय से पत्राचार भी किया गया । लेकिन नगर पंचायत भवानीपुर के द्वारा अभी तक बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया है । सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बहुत जल्द नगर पंचायत का विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा ।वहीं इस बावत नगर पंचायत भवानीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने कहा कि बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए विभाग को लिखा जा चुका है । उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा सीधे बिजली बिल का भुगतान किया जाता है ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर