ARARIA NEWS /पुलवामा शहीद दिवस पर फारबिसगंज लायंस क्लब की ओर से SSB कैंप में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर फारबिसगंज लायंस क्लब की ओर से एसएसबी के बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन कैंप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे दर्जनों एसएसबी के जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।एसएसबी की ओर से दान किए गए रक्त को फारबिसगंज स्थित लायंस ब्लड सेंटर में जरूरतमंदों के लिए जमा किया जायेगा। यह रक्तदान शिविर एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह के पहल पर लगाया गया।जिसमे बड़े उत्साह से एसएसबी के जवानों ने रक्तदान के लिए आगे आए और अपना रक्त दान किया। वही, चिकित्सकों के दल के द्वारा मेडिकल चेकअप के बाद रक्तदाताओं से रक्त लिया गया। वही, इस मौके पर लायंस क्लब की ओर से रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह, जयकुमार अग्रवाल, अरुण कुमार सिंह,अमित शर्मा,दीपक अग्रवाल,लक्ष्मण शर्मा, अंकित अग्रवाल समेत एसएसबी के कई अधिकारी और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर