PURNEA NEWS /अभय कुमार सिंह ; टीकापट्टी थाना क्षेत्र मे चोरों का आतंक बढ गया है तथा उनके द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाने का मामला प्रकाश में आया है । 15 जनवरी की रात चोर ने गरीबघाट ढाबा के पास घर में रखे उर्वरक की चोरी कर ली, फिर 21 जनवरी की रात भी चोरों ने चार लोगों के बथान दुकान पर चोरी कर ली है। इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इससे संबंधित कोई आवेदन नहीं मिला है और ना ही कोई खबर है । इस संबंध में पीडित लालू कुमार ने बताया कि वह खेती के लिए गरीबघाट स्थित केशरी ढाबा में उर्वरक रखा था, 15 जनवरी की रात उसके मकान के जालीनुमा खिडकी की ईंट तोडकर उर्वरक की चोरी कर ली ।
PURNEA NEWS / अभय कुमार सिंह 21 जनवरी की रात चोरों ने उसके ही बासा में ड्राम आदि की चोरी कर ली । इस तरह दो-दो बार चोरी कर ली है । 16 जनवरी को आवेदन थाना में दिया गया था । ठीक इसी तरह उसके बगल स्थित उत्तम ठाकुर की सैलून की दुकान की जाफरी तोडकर वहां से फिटकिरी आदि चोरी कर ली । ठीक इसी तरह पाट वाले चिचो मंडल के यहां भी छड-तार की चोरी कर ली । इसके अलावा बगल के अमूल्यचंद केशरी की दुकान में भी चोरी कर ली गई है । इस तरह गरीबघाट के पास दुकानदारों एवं बथान वाले किसानों में भय व्याप्त हो गया है ।