PURNIA NEWS : झलारी गांव में जमीनी विवाद में चली गोली, एक घायल

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के झलारी गांव में जमीनी विवाद में पट्टीदारों के बीच गोली चलने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है । घायल को तत्काल स्वजनों द्वारा रेफरल अस्पताल में पहुंचाय गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है । मौके पर खबर पाकर पुलिस पहुंची तथा घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है तथा मामले की तहकीकात में जूट गयी है । पीडित ने अपने फर्द बयान में अपने ही दो पट्टीदारों पर गोली मारने का आरोपित किया है । पीडित कई मामलों में आरोपित है । दोनों आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

इस संबंध में पीड़ित कोमल सिंह पिता जीतेंद्र सिंह ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह बच्चों के साथ सरस्वती पूजा का प्रसाद बांटने गांव के मंटून सिंह पिता स्व मिश्री सिंह के यहां गया था । इसी बीच उसने मंटून सिंह से आपस में जमीनी विवाद में मिली डिग्री के कागज की मांग कर दी । इसी बात पर मंटून सिंह एवं उनका भाई घर से मास्केट एवं फरसा लेकर निकले तथा मंटून सिंह उसपर दो गोली चला दी, जिससे एक गोली उसकी जांघ में लग गई तथा दूसरी उसके बगल से गुजर गई । चूंकि उसपर मामला पूर्व से दर्ज है, इसलिए पुलिस के डर से वह वहां से गोली लगने के बाद फरार हो गया । बाद में उसके स्वजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया । धमदाहा एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी ने कहा पीड़ित के फर्द बयान पर आरोपितों को हिरासत में लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *