PURNIA NEWS आनंद यादुका : उर्स के मौके पर भवानीपुर प्रखंड के रोशनगंज में पीर बाबा के मजार पर विधायक शंकर सिंह ने चादरपोशी किया । सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में चादरपोशी करते हुए विधायक ने कहा कि रौशनगंज स्थित पीर बाबा की मजार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करके रहूंगा, क्योंकि मेरी आस्था पीर साहेब से जुडी हुई है । इसलिए मैं प्रयास भी कर रहा हूं । उन्होंने मौके पर कहा कि आपने जब मुझे जिम्मेवारी दिया तो मैने पहली मुलाकात में ही माननीय मुख्यमंत्री जी को रोशनगंज मजार से अवगत कराया है, साथ ही मैने पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा से भी पत्र देकर मजार को पर्यटन स्थान के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है ।
आज यहां आप सबों को बताते हुए मुझे खुशी महसूस हो रही है कि पर्यटन निदेशालय ने जिला पदाधिकारी पूर्णियां को पत्र भेज कर रोशनगंज मजार की वस्तुस्थित से अवगत कराने को कहा है। आशा है जल्द ही रौशनगंज मजार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा । मौके पर विधायक के साथ साथ मो० साहिल खान, नजरुल हक उर्फ मुन्ना, फैज अहमद उर्फ चुन्ना, मो० इमरान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।