PURNIA NEWS: सांसद पप्पू यादव ने बैरिया गांव में अग्नि पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बैरिया गांव के अग्नि पीड़ितों के बीच रविवार को राहत सामग्री वितरित की। इस कार्य का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि मो. आफताब आलम उर्फ पप्पू खान ने किया। 5 मार्च की रात बैरिया गांव में भीषण अगलगी में कई घर जलकर राख हो गए थे, जिनमें मंजेश चैधरी, चंदन चैधरी, अरूण मंडल, अखिलेश यादव, अरूण चैधरी, कोकन चैधरी, कैलाश यादव, नागो यादव और आमोद मंडल के घर शामिल थे। इन परिवारों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं बचा था।

मामला सामने आते ही सांसद पप्पू यादव ने अपने प्रतिनिधि मो. आफताब आलम को राहत सामग्री भेजने का निर्देश दिया। राहत पैकेज में चावल, आटा, आलू, सरसों तेल, दाल, मसाला, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। राहत सामग्री मिलते ही पीड़ितों ने सांसद पप्पू यादव को दुआएं दीं और कहा कि वे हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।

सांसद प्रतिनिधि मो. आफताब आलम ने इस अवसर पर कहा कि सांसद पप्पू यादव गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज हैं। वे कहीं भी हों, संकट की घड़ी में अपने लोगों की मदद करने जरूर पहुंचते हैं, और यह उनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा बन चुका है। इस अवसर पर कई ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने राहत वितरण कार्य की सराहना की।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर