PURNIA NEWS : समाजवाद के प्रणेता एवं महान समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आज पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सदर विधायक विजय खेमका ने डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर विधायक खेमका ने कहा कि डॉ. लोहिया ऐसे नेता थे जिन्होंने सादा जीवन, उच्च विचार और सामाजिक न्याय की भावना के साथ राजनीति में सुचिता, पारदर्शिता और समान अधिकारों की अलख जगाई। उन्होंने अपने जीवन में गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष किया।
खेमका ने कहा कि डॉ. लोहिया का समाजवाद किसी दल या वर्ग तक सीमित नहीं था, बल्कि वह जनहित और समान अवसर की भावना से प्रेरित एक व्यापक विचारधारा थी। विधायक ने आगे कहा कि डॉ. लोहिया जी का जीवन इस बात की प्रेरणा देता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सभा के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

