PURNIA NEWS : लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की ओर से शनिवार सुबह ध्रुव उद्यान के निकास द्वार पर निःशुल्क डायबिटीज अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। सेवा कार्य की इस पहल में सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की निःशुल्क जांच की गई। कुल 161 लोगों की जांच की गई, जिसमें डॉक्टरों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व शहर के प्रख्यात डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. निशिकांत ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को डायबिटीज के कारण, बचाव और जीवनशैली में सुधार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज लगभग हर घर में कोई न कोई इस बीमारी से प्रभावित है, ऐसे में संतुलित खानपान और दिनचर्या ही सबसे बड़ा बचाव है। वहीं क्लब की सदस्या एवं डाइटिशियन अनिशा राज ने लोगों को सही खानपान और पोषण के महत्व के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी.सी. संचेती ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि “पूर्णिया ग्रेटर भले छोटा क्लब है, लेकिन इसकी सेवाभावना और निरंतर जनकल्याणकारी गतिविधियों ने इसे शहर में एक अलग पहचान दी है।” कार्यक्रम की दूसरी पाली में 7:30 से 8:30 बजे तक मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस पर कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें मनोचिकित्सक डॉ. लिंकन वर्मा ने डिप्रेशन, एंजाइटी और स्किज़ोफ्रेनिया जैसे मानसिक विकारों पर विस्तार से चर्चा की और बचाव के उपाय बताए। अध्यक्षता कर रहे क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने कहा कि लायंस क्लब पूर्णिया ग्रेटर हमेशा समाजसेवा और लोककल्याण के कार्यों में अग्रणी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दिवाकर कुमार, डॉ. अनिमेष कुमार, क्लब सचिव मनोरंजन कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, शिव कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह, उदय शंकर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, अखिलेश सिंह, API Bihar संगठन के स्वयंसेवी और माता बिमला देवी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

