- Homepage
- Uncategorized
- Purnia News: मुस्लिमों ने किया 150 हिंदू परिवारों का रास्ता बंद,कहा हमारी निजी जमीन
Purnia News: मुस्लिमों ने किया 150 हिंदू परिवारों का रास्ता बंद,कहा हमारी निजी जमीन
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया के बायसी प्रखंड स्थित शादीपुर भुटहा गांव के शर्मा टोली में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच रास्ते को लेकर विवाद गहरा गया है। यहां के करीब डेढ़ सौ हिंदू परिवारों के लिए गांव तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि गांव चारों तरफ मुस्लिम समुदाय के निजी जमीन से घिरा हुआ है और अब मुस्लिम पक्ष ने 100 मीटर लंबे रास्ते को बंद कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने रास्ते को पुनः खोलने के लिए जमीन मालिक को 1 लाख रुपये तक दिए थे, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण पैसा भी लौटा दिया गया और रास्ता भी नहीं दिया गया। इस विवाद के कारण न केवल शादी जैसी सामाजिक रस्में बाधित हो रही हैं, बल्कि किसी के बीमार होने पर अस्पताल पहुंचने में भी कठिनाई हो रही है। यहां तक कि धार्मिक कार्यक्रमों में भी रुकावटें आ रही हैं, जहां कुछ लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर के उपयोग और पूजा-पाठ पर रोक लगाई जा रही है।
ग्रामीणों ने पहले एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन सिविल कोर्ट में यह निर्णय पलट गया और मुस्लिम पक्ष के पक्ष में फैसला हुआ। मामले को लेकर अब स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से समाधान की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय एसडीएम कुमारी तौसी ने कहा कि कानून के अनुसार यदि किसी इलाके में 100 से अधिक परिवार हैं, तो उनका रास्ता निजी जमीन पर भी रोका नहीं जा सकता। बावजूद इसके इस मामले में कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है, जहां दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
स्थानीय मुखिया सबनूर आलम का कहना है कि मुस्लिम पक्ष ने रास्ता देने की बात मानी थी, लेकिन हिंदू पक्ष दूसरे रास्ते से जाने को तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने पूजा-पाठ और लाउडस्पीकर पर आरोपों को खारिज किया और इसे राजनीतिक विवाद करार दिया। अब देखना यह है कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गंभीर विवाद का समाधान कब तक कर पाते हैं, ताकि प्रभावित परिवारों की मुश्किलें हल हो सकें।