PURNIA NEWS: भवानीपुर में प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारियाँ जोड़ों पर

पूर्णिया, आनंद यादुका: भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में आयोजित होनेवाले प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारियाँ जोड़ों पर बनी हुई है। प्रभु श्रीश्याम महोत्सव की तैयारियों में लगे श्याम भक्तों के द्वारा बताया गया कि इस बार का महोत्सव काफी भव्य और आकर्षक होगा। श्याम भक्तों ने बताया कि आयोजित होनेवाले श्याम महोत्सव में दूर-दूर के कथावाचक और गायक भवानीपुर पधारेंगे।

जिसको लेकर अभी से श्याम भक्तों के द्वारा तैयारियां जोड़ों पर बनी हुई है। श्याम परिवार भवानीपुर के सदस्यों ने बताया कि जिले के सबसे बड़े और भव्य धर्मशाला अग्रसेन भवन में आगामी 8 मार्च को आयोजित होनेवाले प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव में मनमोहन राजीव सोनी, मनमोहन सोनी एवं राजीव सोनी के द्वारा भजन की प्रस्तुति दिया जायेगा। आठ मार्च की सुबह भव्य निशान शोभा यात्रा भवन देवी मंदिर से निकाला जायेगा।

PURNIA NEWS

भवन देवी मंदिर से निकाली जानेवाली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी। श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर अभी से श्याम परिवार भवानीपुर के सभी सदस्य जोड़ो से जुटे हुए हैं।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर