PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: शिवपुरी सत्संग मंदिर की छत ढलाई सम्पन्न, ट्रस्टियों में खुशी का माहौल

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के फ्लावर मील रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी के दोमंजिला छत का ढलाई रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। ट्रस्ट के सचिव श्री अखिलेश मंडल और संरक्षक पवन कुमार पोद्दार ने गुरु महाराज की कृपा से इस कार्य को निर्विघ्न सम्पन्न करने का श्रेय लिया। इस दौरान ट्रस्टियों ने पूरी दिनभर मेहनत की और मंदिर से जुड़े सभी लोगों ने तन, मन और धन से सहयोग किया।

अब मंदिर में पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी, साथ ही उपरी मंजिल में बड़ा प्रशाल, साधु संतों के ठहरने के लिए कमरे, स्नानागार और शौचालय भी बनवाए गए हैं। मंदिर के अध्यक्ष पूज्य जगदेव बाबा ने इस कार्य को अपने जीवन का सपना बताया, जो अब गुरु महाराज के आशीर्वाद और सत्संगियों के सहयोग से पूरा हुआ। इस खुशी के मौके पर सामुहिक भंडारे का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *