PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : उर्स के मौके पर रोशनगंज स्थित बाबा साहेब के मजार पर विधायक शंकर सिंह ने चादरपोशी की तथा दुआएं ली । मौके पर विधायक ने चादरपोशी करते हुए कहा कि बाबा साहेब के मजार को पर्यटन स्थल में विकसित करने का बीडा उठाया है । उनकी आस्था इनसे जुडी हुई है तथा इसके लिए वे प्रयास भी कर रहे हंै । वे जैसे ही विधायक बने थे, तभी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मजार से अवगत कराया था तथा इस जगह को पर्यटन स्थल बनाने की अपील की थी ।
इसके बाद उन्होंने पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को उन्होंने पत्र के माध्यम से भी मजार को पर्यटन स्थान में विकसित करने का आग्रह किया है । नतीजा भी सामने है कि रोशनगंज मजार की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए पर्यटन निदेशालय द्वारा डीएम को पत्र भी लिखा गया है । उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्द बाबा साहेब का मजार स्थल पर्यटन स्थल में विकसित हो जाएगा । उर्स के अवसर पर मजार पर चादरपोशी कर दिल को बडा सुकून मिल रहा है । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में अपनी मन्नत मांगने तथा पूरी होने पर, बाबा साहेब के मजार पर श्रद्धालु जूटे थे ।