PURNIA NEWS : उर्स के मौके पर रोशनगंज स्थित बाबा साहेब के मजार पर विधायक ने की चादरपोशी

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : उर्स के मौके पर रोशनगंज स्थित बाबा साहेब के मजार पर विधायक शंकर सिंह ने चादरपोशी की तथा दुआएं ली । मौके पर विधायक ने चादरपोशी करते हुए कहा कि बाबा साहेब के मजार को पर्यटन स्थल में विकसित करने का बीडा उठाया है । उनकी आस्था इनसे जुडी हुई है तथा इसके लिए वे प्रयास भी कर रहे हंै । वे जैसे ही विधायक बने थे, तभी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मजार से अवगत कराया था तथा इस जगह को पर्यटन स्थल बनाने की अपील की थी ।

इसके बाद उन्होंने पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को उन्होंने पत्र के माध्यम से भी मजार को पर्यटन स्थान में विकसित करने का आग्रह किया है । नतीजा भी सामने है कि रोशनगंज मजार की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए पर्यटन निदेशालय द्वारा डीएम को पत्र भी लिखा गया है । उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्द बाबा साहेब का मजार स्थल पर्यटन स्थल में विकसित हो जाएगा । उर्स के अवसर पर मजार पर चादरपोशी कर दिल को बडा सुकून मिल रहा है । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में अपनी मन्नत मांगने तथा पूरी होने पर, बाबा साहेब के मजार पर श्रद्धालु जूटे थे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर