PURNIA NEWS : न्यू नवरतन हाता में दिनदहाड़े चोरी, 5 लाख के जेवरात पर शातिर चोर ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई तस्वीर

PURNIA NEWS : शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के न्यू नवरतन हाता इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है। बेखौफ चोर ने बंद घर का ताला तोड़कर महज आधे घंटे में आलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की वारदात मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पीड़ित की पहचान आभाष चंद्र चौधरी के रूप में हुई है, जो न्यू नवरतन हाता में काशी प्रसाद सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे। घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित की पत्नी घर में ताला लगाकर छत पर कपड़े लेने गई थीं। करीब आधे घंटे बाद जब वह नीचे उतरीं तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था, लोहे की आलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।

पीड़ित ने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था, भगवान की मूर्तियां और लॉकेट तक चोरी हो चुके थे। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना में आवेदन दिया और आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की गई। इसमें एक युवक ब्लू जींस, सफेद हाफ शर्ट और काला चश्मा पहने घर से बाहर निकलता नजर आया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि संदिग्ध की तस्वीर CCTV में स्पष्ट दिख रही है। जांच में सामने आया है कि इसी हुलिए वाले चोर ने 10 जुलाई को भट्ठा बाजार स्थित आजाद कॉलोनी में भी दिनदहाड़े 50 हजार नकद और 12.50 लाख के जेवर चोरी किए थे। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों का माहौल है, जबकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर